Thu. Jul 3rd, 2025

Kejriwal vs ED: ED के 5 समन को किया केजरीवाल ने नज़रअंदाज़, सुनवाई आज

Kejriwal vs ED: आबकारी मामले में 5 समन भेजने के बावजूद केजरीवाल के एजेंसी के समक्ष पेश न होने पर ED की शिकायत पर आज कोर्ट में फैसला सुनाया जाने वाला है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन न्यायालय की ओर से 5 समन भेजा गया था जिसे केजरीवाल ने नज़रअंदाज़ कर दिया था। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के समन पर नहीं आने को लेकर ED की शिकायत पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दौरान ईडी के वकील ने अपना पक्ष ऱखा। ED की तरफ से ASG SV राजू ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल 5 समन भेजने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं जिसके बाद ED को न्यायालय का रुख करना पड़ा। ED की शिकायत पर आज शाम 4 बजे कोर्ट से फैसला सुनाया जाने वाला है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित तौर पर समन का पालन नहीं करने पर ED ने अदालत का सहारा लिया। अब अदालत की तरफ से केजरीवाल को रहल मिलती है या नहीं, इसका जवाब तो आज शाम को पता चल पायेगा।

 

पार्टी ने समन को दिया अवैध करार

वहीँ ‘आप’ पार्टी ने समन को अवैध करार दिया है है और आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए बार-बार नोटिस भेज रहा है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि भरिया जनता पार्टी केजरीवाल को गिरफ्तार कर उनकी सर्कार गिरना चाहती है लेकोईन पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

About The Author