Kejriwal vs ED: कोर्ट की तरफ से केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, 17 फरवरी तक ED के सामने पेश होने के आदेश

Kejriwal vs ED: आबकारी मामले में 5 समन भेजने के बावजूद केजरीवाल के एजेंसी के समक्ष पेश न होने पर आज शाम 4 बजे तक कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 17 तक कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा झटका लगा है। ईडी के बार-बार समन दिए जाने के बाद भी पेश न होने पर कोर्ट ने केजरीवाल को पेशी का समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा भेजे गए 5 समन का AAP नेता केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया था। ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल ने नज़रअंदाज़ कर दिया. जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आज इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को ED के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
कोर्ट के नोटिस जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि वे कोर्ट के ऑर्डर का अध्ययन कर रहे हैं। कानून के मुताबिक कदम उठायेंगे, कोर्ट को बताएंगे कि कैसे ED के सभी समन गैकानूनी थे.।