Thu. Jul 3rd, 2025

Arvind Kejriwal VS ED : ED के आठवें समन पर अब केजरीवाल ने भेजा जवाब, शर्त रखकर मांगी तारीख

Arvind Kejriwal VS ED : ED द्वारा भेजे गए आठवें समन पर अब CM केजरीवाल ने उन्हें जवाब दे दिया है। जिसमें उन्होंने शर्त रखकर 12 मार्च की तारिख मांगी है।

दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त राखी है है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। आज आठवें समन पर भी केजरीवाल पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को अवैध बताते हुए कहा है कि ईडी का समन अवैध है लेकिन अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं। इसके लिए ईडी से कहा गया है कि वह 12 मार्च के बाद की कोई तारीख दें। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने जवाब देने से पहले एक शर्त भी रखी है। कहा गया है कि AAP के मुखिया केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही ईडी के सवालों का जवाब देना चाहते हैं।

ये जवाब दिया CM केजरीवाल ने…
आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को अवैध बताते हुए कहा है कि ईडी का समन अवैध है लेकिन अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं। इसके लिए ईडी से कहा गया है कि वह 12 मार्च के बाद की कोई तारीख दें। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने जवाब देने से पहले एक शर्त भी रखी है। कहा गया है कि AAP के मुखिया केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही ईडी के सवालों का जवाब देना चाहते हैं।

बता दें केजरीवाल ने कहा था कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने शहर की एक अदालत का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

About The Author