Kejriwal VS ED : शराब नीति मामले में फिर कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, कोर्ट से की ये मांग…

Kejriwal VS ED : शराब नीति मामले में दिल्ली CM केजरीवाल ने एक बार फिर कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से 16 मार्च की पेशी में छूट मांगी हैं।
Kejriwal VS ED : नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पेशी में छूट मांगी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है। केजरीवाल के लिए वकील रमेश गुप्ता पेश हुए। उन्होंने कहा कि दो रिवीजन याचिका है। वकील ने कहा कि शनिवार (16 मार्च) को केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया गया है। इस कोर्ट से उन्हें पेशी से छूट देने की गुहार है। वहीं ED ने इसका विरोध किया है। ED का कहना है कि केजरीवाल हर बार पेशी की तारीख पर ही कोई न कोई कार्यक्रम रखकर बच जाते हैं।
दो नेता हो चुके हैं गिरफ्तार
दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी जांच में जुटी है। जांच एजेंसियों ने अब तक आप के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने किया विरोध
कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल S V राजू ने इस दलील का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बहुत पहले ही पहली शिकायत पर कोर्ट 16 मार्च की तारीख तय कर चुका है। जब भी कोर्ट कोई तारीख तय करता है तो अरविंद केजरीवाल अपना कार्यक्रम उसी, तारीख पर बना लेते हैं ताकि पेशी से बच सकें।