Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi CM News : दिल्ली के CM की मुश्किलें बढ़ी, केजरीवाल ने PM मोदी पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाए आरोप

Delhi CM News :

Delhi CM News :

Delhi CM News : दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही है। कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को पेश होने कहा है। इसी मामले में केजरीवाल ने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

Delhi CM News : दिल्ली : दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जहाँ शराब घोटाले के मामले मे प्रवर्तन निदेशालय (ED ) द्वारा की गई दूसरी शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। प्रवर्तन न्यायालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जाँच में बार-बार समन भेजने के बाद भी पेश ना होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नई शिकायत दिल्ली कोर्ट में दी। जिसके बाद समन का पालन ना करने पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED की शिकायत पर एक दूसरा समन जारी किया है जिसमे केजरीवाल को 16 मार्च को कोर्ट में पेश होने कहा है।

PM मोदी पर लगाए आरोप
कोर्ट के इस आदेश के बाद CM केजरीवाल ने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर PM मोदी पर आरोप लगाएं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कि ईडी का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को “परेशान” करके भाजपा में शामिल होने के लिए “मजबूर” किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि ईडी का छापा डलवाकर पूछा जाता है – कहां जाओगे – भाजपा या जेल? जो भाजपा में जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं। आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भाजपा में शामिल हो जाएं तो कल ही उन्हें जमानत मिल जाएगी। अगर मैं आज भाजपा में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आने बंद हो जाएंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि समय बड़ा बलवान है और हर समय एक जैसा नहीं रहता।

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आठ समन जारी किए हैं। इससे पहले ED ने पहले से तीसरे समन पर पेश नहीं होने पर लोकल कोर्ट का रूख किया था। जिसको लेकर कोर्ट में 16 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी।

About The Author