Tue. Jul 1st, 2025

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ के गौरीकुंड के जंगलों में लापता हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।

Kedarnath Helicopter Crash :  केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के नज़दीक धुरी खर्क के समीप क्रैश हो गया है, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में महाराष्ट्र के एक दंपति और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। घटना आज सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर आर्यन हेली एविशन का बताया जा रहा है।

इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। गौरीकुंड के ऊपरी इलाके में घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है।

सीएम धामी ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

दुर्घटना की सामने आई ये वजह

बताया गया कि तकनीकी समस्या और मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। दो मई को हिमालयी मंदिर केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की यह पांचवीं घटना है। आज की घटना के बारे में बताया गया है कि दिनांक 15.06.25  को समय लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर छह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया था। रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर के अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

हेलीकॉप्टर में सात लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जायसवाल दंपती, जो महाराष्ट्र से आया था, वो और उनके 23 महीने के बच्चे की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है। साथ ही दो लोग स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई है।

मृतकों के नाम
1.राजवीर-पायलट
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद
4.तृष्टि सिंह
5.राजकुमार
6.श्रद्धा
7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

About The Author