Wed. Apr 30th, 2025

KC Tyagi Claims : केसी त्यागी के दावे का कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है

KC Tyagi Claims

KC Tyagi Claims : JDU नेता केसी त्यागी ने कहा था कि आईएनडीआई गठबंधन के नेता ने नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिया था। इस पर अब कांग्रेस की ओर से जवाब आया है।

KC Tyagi Claims : नई दिल्ली : JDU के नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को INDI गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, उन्होंने ही कुछ दिनों पहले उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया था। ‘ केसी त्यागी के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में जब नीतीश कुमार के ऑफर से जुड़ा सवाल केसी वेणुगोपााल से पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है-केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में जब नीतीश कुमार के ऑफर से जुड़ा सवाल केसी वेणुगोपााल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।”

केसी त्यागी ने किया था ये दावा
केसी त्यागी ने दावा किया था कि INDI गठबंधन के नेताओं की ओर से नीतीश को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जेडीयू नेता ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की वजह से उन्होंने विपक्ष से रिश्ता तोड़ लिया है। वहीं,जेडीयू को भाजपा सम्मान दे रही है।

About The Author