Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दौरान कवासी लखमा की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती

Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के कवासी लखमा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। बताया जाता है कि जब उनकी तबियत बिगड़ी उस वक़्त वे विधानसभा में थे।

पूर्व मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की तबीयत मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को अब से कुछ देर पहले जगदलपुर से एयर सेवा से रायपुर लाया गया है। रायपुर आते ही बिना देरी किए उन्हें एमएमआई अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सक परीक्षण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा बस्तर के दौरे पर थे जब उनकी तबीयत बिगड़ी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews