Kawardha News : नक्सल मूव्मेंट रोकने कार्रवाई शुरू, चार नए फॉरवर्ड कैम्प स्थापित

Kawardha News: राज्य में सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संकेत दिया है कि हम छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बना देंगे।
Kawardha News रायपुर। भाजपा सरकार नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में अब कबीरधाम (कवर्धा) जिले में चार नए फॉरवर्ड कैम्प खोले गए हैं। 2 और जल्द खुलेंगे। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला कबीरधाम एक तरह से त्रिभुज (ट्रैंगल) है। जिसका उपयोग नक्सली तीनों प्रदेशों में आने-जाने के लिए करते हैं। इसके साथ ही कवर्धा जिला गृह राज्य मंत्री विजय शर्मा का गृहनगर भी है, जो नक्सलियों के विरुद्ध दृंढ़ता और मजबूती से लोहा ले (लड़) रहे हैं।
गौरतलब हो कि प्रदेश में नई सरकार के गठन उपरांत नक्सलियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। दो मुड़भेड़ों में बड़ी संख्या में नक्सली ढेर हुए हैं, तो वही अब (4 माह में) तक 100 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। चूंकि कबीरधाम (कवर्धा) ऐसा जिला है जिसकी सीमाएं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तीनों से जुड़ती है। लिहाजा नक्सली इस जिले का उपयोग एक-दूसरे राज्य में आने-जाने को करते हैं। जिले में बड़ी तादाद में वन (जंगल) भी है जिसका लाभ नक्सली उठाते रहे हैं। अब जिले में चार नए फारवार्ड कैंप जवानों के खोले गए हैं। जहां से नक्सलियों की आवाजाही ( मूव्मेंट) पर रोकथाम हेतु मदद मिलेगी। शीघ्र ही 2 और फॉरवर्ड कैंप खोले जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है। इन फॉरवर्ड कैम्पों से उम्मीद है कि नक्सली बैक फुट पर जायेंगे। नए चार फॉरवर्ड कैंपों में तीन चिल्फी थाने अंतर्गत क्रमशः कुमान,बेंदा, मारा डबरा और ख़िलाही में खोले गए हैं। जबकि चौथा झलमला थाना अंतर्गत कुमान (समनापुर) में खुला है। शीघ्र ही दो नए कैंप कबीरपथरा और धनवाही में खुलेंगे।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट आना चाहिए
इस पूरे विषय पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद से नक्सल मोर्चे पर काफी सकारात्मक चीजें दिख रही हैं। नक्सलियों के मांद में जाकर जवानों के कैंप खोले गए इससे नक्सलियों के हौसले पस्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कभी भी बुलेट के नोक पर विकास संभव नही है। क्षेत्र में विकास के लिए लोकतंत्र ही सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा हम लगातार यह कह भी रहे है नक्सली जब चाहे सरकार बातचीत के लिए तैयार है। उन्हें हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहिए ।
गौरतलब हो कि जिले में पूर्व में भी क्रमशः कुंडपानी, महिदवरा, तेलीटोला, पंडरीपानी, कोयलारझोरी में कैंप खोले गए है। जहां CRPF(सीआरपीएफ) के जवान तैनात हैं। इन कैंपों के चलते नक्सलियों को अपना रूट बदलना पड़ा है। नतीजन नक्सलियों की चहलकदमी कम हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि नए कैंपों के खुलने से नक्सलियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सल मुक्त होगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य में सरकार गठन के बाद संकेत दिए है नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे है। हाल ही में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद लोगो मे एक उम्मीद जगी है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा।