Kavita Chaudhary: कविता चौधरी का निधन, 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Kavita Chaudhary: 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री कविता चौधरी का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने ‘उड़ान’ सीरियल में IPS अफसर कल्याणी सिंह का रोल प्ले किया था।
मशहूर टीवी सीरियल उड़ान की अभिनेत्री कविता चौधरी नहीं रही। 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी। कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था. एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके चाहने वालों को सदमा लगा हैं. जिसके बाद से ही हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है।
निभाया था बहन का रोल…
उन्होंने 1989 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाला एक सीरियल किया था जिसमे वो एक IPS अधिकारी बनी थी। ये सीरियल भारत की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी के ऊपर बना था जो कविता चौधरी की छोटी बहन थी। कविता के निधन के बाद प्रशंसकों ने अपने अपने विचार साझा किये। एक व्यूअर ने कहा,” जब हम बच्चे थे तब ये हमारे लिए हीरो थी। ” एक अन्य व्यूअर ने लिखा,” बचपन में हम सोचते थे कि हम भी इनके जैसे ही बनेंग। भगवान् इनकी आत्मा को शांति दें। “