Wed. Jul 2nd, 2025

कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 15 मेगास्टार अमिताभ बच्चन को स्टाइलिस्ट लुक देती, प्रिया पाटिल

कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 15

मुबंई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पसंदीदा गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-15 की वापसी 14 अगस्त से हो रही है। ज्ञान पर आधारित यह शो अपने अनोखे कंसेप्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। साथ ही इस शो के मेजबान भारतीय सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी ड्रेस को भी लेकर भी चर्चा में रहते है। चाहे उनका स्टॉपिंग आउटफिट्स हो, थ्री-पीस सूट हो या फिर बो-टाईज और स्टाइलिश स्कार्फ। अब इस सीजन में अमिताभ बच्चन की ड्रेस और उनके लुक में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आइए मिलाते हैं आपको इस सीजन में अमिताभ बच्चन को स्टाइलिस्ट लुक देती इस शो की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल से

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पसंदीदा मेजबान अमिताभ बच्चन को हर सीजन में आकर्षक बनाने में प्रिया का ही हाथ रहा है। इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रिया पाटिल उभरते फैशन ट्रेंड के साथ बिग बी को नए लुक और नए स्टाइल में पेश करेंगी। हालांकि प्रिया पाटिल का मानना है, अभिताभ सर जो भी पहनते हैं। उसे ही ट्रेंड बना देते हैं।

फिर भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ -सीजन 15 में अमिताभ बच्चन के लुक में बदलाव को लेकर प्रिया पाटिल कहती हैं, ‘गेम शो को हम क्लासिक लुक को बरकरार रखते हुए एक कदम आगे बढ़े हैं और इसमें नए रूप को जोड़े हैं। बच्चन सर क्लासिक थ्री-पीस सूट, बंद गला और जोधपुरी में नजर आएंगे। अमिताभ 78 के उम्र में भी गजब के हैंडसम दिखते हैं। साथ ही उनके उम्र का अंदाजा नहीं लग पाता है। इसके पीछे की वजह है उनका ड्रेसिंग सेंस या उनकी स्टाइल। इस कारण बिग बी का आत्मविश्वास कभी डगमगाता नजर नहीं आता है इन सब के पीछे प्रिया पाटिल का हाथ है।

रंगों के आकर्षक संयोजन के बारे में बात करते हुए पाटिल कहती हैं कि नेवी के साथ वाइन, ब्लैक एंड व्हाइट, ब्लू और नेवी, प्लेन के साथ पिनस्ट्रिप, प्लेन के साथ चेक जैसे बहुत-से कलर पैटर्न्स होंगे। बच्चन सर की शर्ट्स की बात करें। तो मैंने छोटी लेकिन साफ दिखाई देने वाली विशेषताएं पेश की हैं। जिनमें कॉलर के साथ कंट्रास्ट पाइपिंग, उभरे हुए अलग-अलग ब्रोचेस और लैपल पिन, जो पूरे लुक को निखारती हैं। हमने क्लासिक जोधपुरी पर शॉल की तरह एक खास ड्रेप जोड़ा है और लुक को पूरा करने के लिए इसे पकड़कर रखने वाला ब्रोच होगा। इटली से मंगवाते है कपड़े और टर्की,जापान,और कोरिया से बटन इसी वजह से अभिताभ के कोट दिखते है दमदार।

About The Author