Mamata Banerjee को भारी पड़ेगा भारत सेवाश्रम संघ पर बयान, कार्तिक महाराज ने भेजा कानूनी नोटिस

Mamata Banerjee : बंगाल स्थित रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा गया।
Mamata Banerjee रायपुर। बंगाल स्थित रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ को लेकर अपने बयान से विवादों में घिर गई हैं। यहां मुर्शिदाबाद जिले में स्थित बीएसएस से जुड़े संत कार्तिक महाराज ने सोमवार को कानूनी नोटिस भेजा है।
दरअसल, पिछले शनिवार को ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में कहा था बहुत दिनों से सुन रही हूं कि कार्तिक महाराज के बारे में, जो आदमी या कहता है कि मैं तृणमूल एजेंट को बैठने नहीं दूंगा, उसे मैं संत नहीं मानती।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले रविवार को चुनावी रैली के दौरान कहा था कि जो सरकार बंगाल के लोगों की संस्कृति का सम्मान नही करती, उन्हें वोट न देकर दंडित करें ताकि वे संतों का अपमान न कर सकें।
उधर ममता बनर्जी की टिप्पणी बाद भारत सेवा श्रम संघ के प्रमुख स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज उर्फ कार्तिक महाराज ने बनर्जी को नोटिस भेजा जिसमें बनर्जी से 4 दिनों के भीतर अपने बयान पर जवाब देने को कहा गया है। कार्तिक महाराज ने कहा, सीएम की टिप्पणी से उनकी बदनामी हुई है और उन्हें (ममता को) माफी मांगनी चाहिए। एक आध्यात्मिक गुरु होने के नाते हम निजी आलोचना से प्रभावित नही होते। लेकिन उन्होंने (ममता बनर्जी) संगठन को अपमानित किया है, जो अस्वीकार्य है। बहरहाल अब ममता बनर्जी ने सोमवार को सफाई दी। उन्होंने (ममता बनर्जी) सफाई में सोमवार को कहा मैंने सिर्फ दो लोगों का जिक्र किया था। उनमें से एक कार्तिक महाराज है। नोटिस में सीएम से 4 दिनों के भीतर अपने बयान पर जवाब देने को कहा गया है।
मीडिया से बात करते हुए कार्तिक महाराज ने मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजने की जानकारी देते हुए कहा, ‘उन्होंने आरोप लगाया है कि मैंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से भगाने का आह्वान किया है। मैंने ये कभी नहीं कहा- मैं साधु हूं, किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं। मुख्यमंत्री अपने आरोपों को कभी साबित नहीं कर पाएंगी।