Wed. Jul 2nd, 2025

Karnatak Highway Accident : पुणे-बेंगलोर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत

Karnatak Highway Accident

Karnatak Highway Accident : कर्नाटक के हावेरी में पुणे-बेंगलोर नेशनल हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।

Karnatak Highway Accident : हावेरी : कर्नाटक के पुणे-बैंगलोर हाईवे पर आज शुक्रवार यानि 28 जून की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक मिनी-बस खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। मिनी बस के टकराने से 13 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि ये हादसा कर्नाटक के हावेरी जिले के गुंडेनहाली क्रॉसिंग के पास सुबह 3:45 बजे हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनी-बस में 17 लोग सफर कर रहे थे। जिनमे इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तड़के करीब पौने चार बजे उस समय हुई, जब वैन हावेरी जिले के ब्यादगी में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैन में कुल 17 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चार घायलों में से दो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। रोड पर खड़ी लॉरी से टकराने के बाद यात्री गाड़ी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में लोगों के शव मिले। दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी में फंसे शवों को निकाल रहे हैं।

दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित चिंचोली मायाक्का देवस्थान से शिवमोगा जिले में अपने गांव येमेहट्टी जा रहे थे। ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था। टेम्पो ट्रैवलर ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि शवों को शवगृह में ले जाया गया है और घायलों को हावेरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले 13 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं
हालांकि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मिनी-बस के ड्राइवर के सो जाने की वजह से यह दुर्घटना हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author