Kargil War: शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की माँ कमलकांत का 77 वर्ष की उम्र में निधन

Kargil War: कारगिल हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की माँ का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके बेटे विक्रम बत्रा पर एक फिल्म ‘शेरशाह’ भी बनायीं गयी थी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुख्य किरदार में थे।
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की माँ अब हमारे बीच में नहीं रही हैं। उनका 77 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। उनके बेटे और कारगिल युद्ध के परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शहीद विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी। कमलकांत बत्रा जी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें चुनाव में उन्हें हार मिली थी. बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
CMO की तरफ से ज़ाहिर किया गया शोक
विक्रम बत्रा की माँ के निधन की खबर आते ही सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। CMO की तरफ से भी ट्वीट कर शोक ज़ाहिर किया गया। ट्वीट में लिखा था,” शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी की माता श्रीमति कमलकांत बत्रा जी के निधन की सूचना मिली। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि माता जी को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को अपार दुःख सहने की क्षमता दें। ॐ शांति “।
बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने 24 साल की उम्र में ही अपने देश के लिए अपने प्राण न्योंछावर कर दिए थे। इस पर एक रियलिटी शो के दौरान उनकी माँ ने कहा था,” मैं मानती हूं कि एक जो टीस मां के दिल में होती है बेटा खोने की, वो टीस तो हमेशा रहेगी, लेकिन मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैंने ऐसा बेटा पैदा किया और अपने देश को समर्पित किया, जिसने इस देश की आन-बान और शान रखी।”