Kareena Kapoor : यूनिसेफ इंडिया ने करीना को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी, संगठन ने अभिनेत्री को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Kareena Kapoor : यूनिसेफ इंडिया ने बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान पर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दाल दी है। संगठन ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Kareena Kapoor : नई दिल्ली : बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर के कंधों पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। दरअसल हाल ही में करीना कपूर को UNICEF ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने यूनिसेफ फोर एवरी चाइल्ड के कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां उन्होंने माता-पिता से बच्चों का टीकाकरण समय पर कराने की अपील की। 190 से ज्यादा देशों में काम कर रहा यूनिसेफ टीकों के जरिए बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाता है।
आज बनाया गया राष्ट्रीय राजदूत
करीना को आज 4 मई को यूनिसेफ इंडिया का राष्ट्रीय राजदूत बनाया गया था। अभिनेत्री ने इस सम्मान को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। नेशनल एंबेसडर बनने पर अभिनेत्री ने कहा कि, ‘यूनिसेफ के साथ मेरी यात्रा एक दशक पहले शुरू हुई थी। इस यात्रा में मैंने शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से बातचीत की है। मुझे लगता है कि यूनिसेफ के माध्यम से मैं एक व्यक्ति के रूप में काफी विकसित हुई हूं। क्योंकि मैंने बच्चों को देखा है और समझा है कि उनकी जरूरतें क्या हैं।’
2014 से संगठन के साथ जुडी हुई है करीना
करीना ने कहा कि ‘यह मेरे लिए बहुत ही संतुष्टिदायक यात्रा रही है। अब नई भूमिका निभाते हुए मुझे काफी जिम्मेदारी और दबाव महसूस हो रहा है लेकिन मैं यूनिसेफ के साथ अपने जुड़ाव को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं।’ करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं। इतने वर्षों से वे सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में संगठन से जुड़ी थीं।
छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से हैं सम्मानित
करीना कपूर अब तक छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं, वह हिन्दी फिल्म जगत में सबसे ज़्यादा फीस प्राप्त करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ समाज में बदलाव लाने के लिए सामाजिक मुद्दों पर भी काम किया है।