Wed. Jul 2nd, 2025

Kareena Kapoor Pregnancy Bible : करीना कपूर की मुश्किलें बढ़ी, MP कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Kareena Kapoor Pregnancy Bible

Kareena Kapoor Pregnancy Bible : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। MP जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रेग्नेंसी बुक पर ‘बाइबल’ शब्द के उपयोग पर नोटिस भेजा है।

Kareena Kapoor Pregnancy Bible : जबलपुर : कबोल्लीवूड के जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट ने ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ किताब के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को नोटिस जारी किया है। बता दें कि जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी क्रिस्टोफर एंथनी ने किताब के नाम से आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने एक्शन लिया है। जस्टिस GS अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने करीना कपूर, किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनाट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।

बुक में किया था धार्मिक शब्द का इस्तेमाल
बॉलीवुड की बेबो कहलायी जाने वाली करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को अपनी एक पुस्तक में साझा किया। जिसका नाम उन्होंने दिया ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल।’ किताब के नाम में ‘बाइबिल’ शब्द के खिलाफ जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया गया था।

धार्मिक भावनाएं हुई आहत
जबलपुर के क्रिश्चियन समाज से ताल्लुक रखने वाले, समाजसेवी क्रिस्टोफर एंथनी का मानना है कि सिर्फ किताब के प्रचार के लिए ही इस तरह ईसाई धर्म की पवित्र किताब का नाम टाइटल में लेकर करीना कपूर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है। उनका कहना कि बाइबिल पूरी दुनिया मे ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक है और करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की तुलना बाइबिल से करना गलत है। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

About The Author