मजाक उड़ने पर Karan Johar का छलका दर्द, बोले- ‘जब आपकी अपनी इंडस्ट्री के लोग ही…’

Karan Johar

Karan Johar बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं। फिल्म डायरेक्टर करने के साथ- साथ वो प्रोड्यूस भी करते हैं।

Karan Johar: नई दिल्ली। करण जौहर सरेआम अपना मजाक उड़ाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वो इस बात से बेहद उदास है कि इंडस्ट्री के अंदर के लोगों ने ही उनका मजाक बनाया। करण जौहर ने कहा कि अगर ट्रोलर्स उन्हें टारगेट करते और भद्दे कमेंट करते, तो शायद उन्हें इतना बुरा नहीं लगता, जितना उन्हें इंडस्ट्री के अंदर के लोगों ने तकलीफ दी है।

मां के साथ टीवी देख रहे थे करण
करण जौहर ने बताया कि वो अपनी मां हीरू जौहर के साथ बैठकर घर पर टीवी देख रहे थे। तभी उनके सामने एक शो का प्रोमो आया, जिसमें उनकी अपमानजनक मिमिक्री की गई है। इस बात ने करण जौहर को इतना परेशान किया कि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक नोट लिखा और उनकी मिमिक्री करने वाले को खरी- खोटी सुनाई। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

करण ने जाहिर की नाराजगी
करण जौहर ने लिखा, “करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं अपनी मां के साथ बैठकर टीवी देख रहा था… और मैंने एक बड़े टीवी चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा… एक कॉमेडियन बेहद वाहियात तरीके से मेरी नकल कर रहा था।”

गुस्सा नहीं दुखी हुए करण
उन्होंने आगे लिखा, “मैं ट्रोल्स और अनजान लोगों से यही उम्मीद करता हूं, लेकिन जब आपकी अपनी ही इंडस्ट्री एक ऐसे शख्स का अनादर करती है जो 25 सालों से भी ज्यादा वक्त से इस प्रोफेशन से जुड़ा हुआ है, तो ये उस जगह के बारे में बहुत कुछ बताता है जिसमें हम रह रहे हैं… इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आता, बस दुख होता है!”

एकता ने किया सपोर्ट
करण जौहर के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने उनका साथ दिया। उन्होंने करण के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसे डायरेक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी रिपोस्ट किया और एकता को शुक्रिया अदा किया। एकता कपूर ने कहा, “ये अक्सर होता है। भद्दा मजाक, कई बार शो और अवॉर्ड शो में भी होता है, इसके बाद वे उम्मीद करते हैं कि आप वहां पर बैठे रहे। करण प्लीज इनसे कहे कि ये आपकी एक फिल्म या क्लासिक मिमिक्री करके दिखाए।”

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews