Sun. Oct 19th, 2025

Karan Johar भड़के ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ के मेकर्स पर, पहुंचे हाईकोर्ट

Karan Johar

Karan Johar: करण जौहर ने हिंदी फिल्म ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

Karan Johar : मुंबई : बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने हिंदी फिल्म ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। ये फिल्म इस शुक्रवार 14 जून को रिलीज होने वाली थी। करण जौहर की मांग है कि फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल ना किया जाए। बता दें कि निर्माता करण जौहर का कहना है कि उनका नाम एक फिल्म के शीर्षक में इस्तेमाल किया गया है, जिसे लेकर वे भड़क गए हैं।

इस मामले में करण जौहर ने बुधवार को हिंदी फिल्म ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अनुरोध किया कि उन्हें फिल्म के शीर्षक में उनके नाम का उपयोग करने से रोका जाए। जिसके बाद पीठ 13 जून को याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गयी है।

ये है पूरा मामला
प्रोड्यूसर इंडिया प्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह के साथ राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। इस मुकदमे में संजय और अन्य के खिलाफ फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर हमेशा के लिए रोक लगाने के आदेश की मांग की गई। बॉम्बे हाई कोर्ट में आज के लिए यह मामला लिस्टेड है, और उसपर सुनवाई होनी है।

About The Author