Kapil Sharma ने माता वैष्णो देवी मंदिर में गाए भजन, भक्ति में कैसे डूबे पत्नी और बच्चे
![Kapil Sharma](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/16_04_2024-kapil_sharma_in_jammu_23697922-1024x576.jpg)
Kapil Sharma : अपनी कॉमेडी से लोगों का एंटरटेनमेंट करने वाले Kapil Sharma शेड्यूल से वक्त निकालकर भगवान के दर्शन करना नहीं भूलते हैं।
Kapil Sharma : नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की होस्टिंग को लेकर सुर्खियों में है। 30 मार्च को शुरू हुए इस शो में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ कपिल की मेहमानों के साथ मस्ती काफी पसंद की जाती है। बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कपिल नवरात्रि में मां वैष्णो का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
कपिल ने वैष्णो देवी मंदिर में किया दर्शन
सप्तमी के दिन कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ, मां और बच्चों के साथ वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। कपिल ने न सिर्फ यहां मां वैष्णो का आशीर्वाद लिया, बल्कि आराधना करते हुए भजन कीर्तन भी किया।
भक्तों के साथ कपिल ने गाया ‘तूने मुझे बुलाया’
कपिल शर्मा ने यहां माता रानी के गाने गए। माथे पर लाल रंग की चुनरी पहने कपिल पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। उन्होंने ‘आशा’ फिल्म का ‘तूने मुझे बुलाया’ भजन गाया। इसके साथ ही उन्होंने कई और गाने भी गाए। पहले कपिल ने पत्नी और बच्चों संग माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और फिर माता का भजन गाया। उनके साथ गिन्नी भी भक्ति में लीन नजर आईं।
फैंस को पसंद आया कपिल का ये अंदाज
ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है। उन्होंने कॉमेडियन-एक्टर के पूरी भक्ति के साथ भजन गाने की तारीफ की है। कपिल का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।