Fri. Dec 19th, 2025

70th National Film Awards 2024: ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

70th National Film Awards 2024 का ऐलान हो गया है। 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ के लिए अभिनेता ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवाॉर्ड मिला है। जानिए विजेताओं की लिस्ट।

National Film Awards 2024: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार, 16 अगस्त को की जा रही है। इस समारोह में साल 2022 में आई फिल्मों और अन्य कैटेगरीज में विजेताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इस बार ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर और नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

राहुल वी. चिट्टेला के निर्देशन में बनी फिल्म गुलमोहर (2023) ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। इस फिल्म में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा कहानी पर आधारित है।

देखें पूरी विनर लिस्ट-
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन ने तिरुचित्रम्बलम और मानसी पारेख कचछ एक्प्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।
बेस्ट फीचर फिल्म- 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म आट्टम को मिला है।

70th National Film Awards 2024: See Full List
नित्या मेनन और मानसी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
‘ऊंचाई’ के लिए सूरज बड़जात्या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।
मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
‘कंतारा’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (संपूर्ण मनोरंजन) का पुरस्कार जीता
‘ब्रह्मास्त्र’ ने सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स फिल्म का पुरस्कार जीता।
खबर अपडेट हो रही है।

About The Author