Wed. Jul 2nd, 2025

Kanpur Accident News : पिकअप और ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले

Kanpur Accident News

Kanpur Accident News : कानपुर-सागर हाईवे पर शंभुआ रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर पिकअप और ट्राला की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए हैं।

Kanpur Accident News : कानपूर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। कानपुर जनपद के बिधनू में पिकअप और ट्राला में टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आग लगने के चलते चालक और क्लीनर जिंदा जल गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। बाद में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

पुलिस कर रही मृतकों के शिनाख्त के प्रयास
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक चालक और क्लीनर बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घाटमपुर से कानपुर की तरफ आ रही पिकअप की शंभुआ रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर सामने से आ रहे ट्राला से आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई।

यह पूरा मामला बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ पुल का है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह एक पिकअप चालक क्लीनर के साथ पिकअप को लेकर घाटमपुर से कानपुर की तरफ जा रहा था। वहीं ट्राला चालक ट्राला लेकर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रहा था।

About The Author