Kanker Naxal Encounter : कांकेर नक्सल एनकाउंटर पर सियासी हलचल हुई तेज़, विपक्षी नेता ने BJP पर कसा तंज

Kanker Naxal Encounter :

Kanker Naxal Encounter : कांकेर में हुई नक्सलियों को लेकर बड़ी कार्रवाई पर अब पूर्व CM की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर निशाना साधा है।

Kanker Naxal Encounter : कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी। नक्‍सलियों के खिलाफ हुई अब तक की इस सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षाबलों की तारीफ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कवर्धा दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर नक्‍सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं और इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। साथ ही उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए BJP पर निशाना साधा है।

BJP शासनकाल में होते हैं फर्जी एनकाउंटर
पूर्व CM ने इस मुठभेड़ को पूर्णतः फ़र्ज़ी बताया है है। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस ने पांच सालों में नक्सलियों पर प्रभावी कार्रवाई की है। लेकिन भाजपा के शासन आते ही पुलिस-नक्सली मुठभेढ़ के मामले बढ़े हैं। भाजपा फर्जी एनकाउंटर कराती है, आदिवासियों को परेशान करती है। गलत तरीके से झुठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। गिरफ्तारियां की जाती हैं। बस्तर और कांकेर जैसे क्षेत्र में ये चल रहा है।’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासीयों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews