Kanker News: सीएएफ आरक्षक के आत्महत्या मामले का खुलासा, आरोपी महिला गिरफ्तार
CAF constable suicide case: छत्तीसगढ़। कांकेर सीएएफ आरक्षक ने 12 दिन पहले ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा किया है।
CAF constable suicide case:पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में चौकी हल्बा में 16 सितम्बर को सीएएफ आरक्षक 246 चन्द्रशेखर यादव द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने भिलाई निवासी 38 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया गया है। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाली महिला को कांकेर पुलिस द्वारा भिलाई से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया।
CAF constable suicide case: बताया जा रहा है कि जवान को लंबे समय से भिलाई की रहने वाली एक महिला ब्लैकमेल कर रही थी और उससे काफी रकम भी ले चुकी थी। महिला से परेशान जवान ने 16 सितंबर को हल्बा चौकी में ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जवान की मोबाइल कॉल डिटेल में महिला से काफी बातचीत का पुलिस को पता चला।
मृत जवान के परिजनों के बयान और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उक्त महिला को भिलाई से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने जवान की कुछ फोटो चुपके से खींचने और उसके वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की बात कबूल की है। जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जवान चंद्र शेखर यादव का उक्त महिला से जान पहचान थी और दोनों का मिलना जुलना भी था।
CAF constable suicide case: इसी दौरान महिला ने कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच ली थी, जिसे हथियार बनाकर महिला जवान से पैसे ऐंठ रही थी। डीएसपी मोहसिन खान ने बताया कि महिला ने जवान से कितने पैसे डरा धमाकर वसूले हैं। इसकी जांच की जा रही है। जवान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

