Tue. Jul 1st, 2025

Lok Sabha Election 2024: मंडी से Kangana Ranaut ने भरा नामांकन, पहले किया रोड शो

Lok Sabha Election 2024: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज छोटी काशी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Lok Sabha Election 2024: मंडी: आज काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं, छोटी काशी मंडी से कंगना रनौत ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी डीसी मंडी के ऑफिस में जाकर अपना नामांकन दर्ज किया। अब कंगना रनौत सेरी मंच से जनसभा को संबोधित करेगी और भाजपा शक्ति प्रदर्शन करके कंगना के पक्ष में मतदान की अपील करेगी।

कंगना ने भरा नामांकन पत्र
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काशी से अपना नामांकन दाखिल किया और आज ही छोटी ही काशी कहे जाने वाले शहर मंडी से कंगना ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं के साथ डीसी ऑफिस मंडी पहुंची और नामांकन पत्र डीसी मंडी को सौंपा।

मंडी डीसी कार्यालय में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत
इससे पहले कंगना रनौत ने भाजपा नेताओं के साथ जिला मुख्यालय में पड्डल से लेकर सेरी मंच तक रोड शो किया। रोड शो और जनसभा में 17 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों की भीड़ जुटाई गई।

About The Author