Fri. Oct 17th, 2025

Sharmishta Panoli के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- नॉर्थ कोरिया मत बनाइये

Sharmishta Panoli: इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उन्हें 13 जून के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Sharmishta Panoli: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि जब पनोली ने माफी मांग ली और आपत्तिजनक वीडियो भी डिलीट कर दिया तो फिर उसे जेल में डालना ठीक नहीं है। उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ ही ममता बनर्जी की सरकार पर भी निशाना साधा है। भाजपा सांसद ने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर किसी को भी परेशान करना सही नहीं है। अगर किसी ने अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर माफी मांग ली और पोस्ट हटा दी, तो किसी को जेल में डाल देना, उसको जेल में रखना, उसको सताना, उसका पूरा करियर कैरेक्टर खराब कर देना, ये बहुत गलत बात है।

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से शर्मिष्ठा पनोली को समर्थन देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर नॉर्थ कोरिया मत बनाइये। यहां पर सभी के संवैधानिक अधिकार हैं। आज कल के बच्चे आम बोलचाल में ऐसी ही भाषा का प्रयोग करते हैं।

About The Author