कंगना ने फिल्म ‘Tejas’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, टाइगर श्रॉफ की फिल्म से इस दिन होगी भिड़त

Tejas Release Date: कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’  (‘Tiku Weds Sheru’) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। यह उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म (Production House Manikarnika Film) के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है। फिल्म की सफलता के बीच एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘तेजस’  (Tejas) मे एक एयरफोर्स पायलट (air force pilot) की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी तेजस
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में वरुण मित्रा, अंशुल चौहान, वीना नायर और रोहेद खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कंगना रनौत ने कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं, जिनमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना दमदार एक्शन करती भी नजर आएंगी।

कंगना रनौत ने रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ पर भी तंज कसा है। असल में पिछले काफी समय से कोई मिल गया एक्टर की फिल्म ‘फाइटर’ को पहली एरियल एक्शन फिल्म कहा जा रहा था। अब यह तमगा ‘तेजस’ अपने नाम करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि ऋतिक की फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म से होगी टक्कर
कंगना ने फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक रोचक मुकाबले का ऐलान भी कर दिया है। इस फिल्म की टक्कर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Tiger Shroff and Kriti Sanon) की फिल्म ‘गणपत’ से होने वाली है। दोनों ही फिल्में इस साल दशहरा की छुट्टियों में रिलीज होगी। देखना रोमांचक होगा कि कौन-सी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो पाती है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews