Fri. Dec 19th, 2025

Kanagana Ranaut : कंगना रनौत ने बॉलीवुड के महानायक से की अपनी तुलना, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Kanagana Ranaut

Kanagana Ranaut : कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे कह रहीं हैं की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अगर जनता किसी से सबसे ज़्यादा प्यार करती हैं तो वो वे हैं।

Kanagana Ranaut : मंडी : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से राजनीति में एंट्री की है वह तब से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कंगना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों जमकर जनसभाएं करने में बिजी हैं। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर अपने जोशीले प्रचार अभियान से चर्चा में हैं। हालही में एक भाषण के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के महानायक को लेकर एक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रभाव और स्थिति की तुलना मेगास्टार अमिताभ बच्चन से करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल चर्चाओं को जन्म दिया है।

अमिताभ बच्चन से की अपनी तुलना
हाल ही में मंडी में एक भाषण के दौरान कंगना रनौत ने अपनी तुलना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कर दी। कंगना ने अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि वह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी हैं और यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर अमिताभ बच्चन के बाद किसी को सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है, तो वह उन्हें मिलता है। कंगना रनौत ने अपने स्टेटस की तुलना अमिताभ बच्चन से कर दी है जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। कंगना रनौत के भाषण का ये वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

फिल्मों का खराब प्रदर्शन नहीं है राजनीती में उतरने का कारण
कुछ हफ्ते पहले, कंगना रणौत ने स्पष्ट किया था कि राजनीति में प्रवेश करने का उनका निर्णय उनकी हालिया फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के कारण नहीं था। उन्होंने शाहरुख खान के करियर ग्राफ और ‘क्वीन’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों के अपने अनुभवों जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर फिल्म की सफलता में उतार-चढ़ाव आम है।

About The Author