Thu. Oct 16th, 2025

AAP छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, संजय सिंह ने पहले ही कर दिया था दावा

आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने रविवार को ही आप से इस्तीफा दिया था। गहलोत के AAP छोड़ने के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद इन चर्चाओं पर मुहर भी लगने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलाश गहलोत आज यानी सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बीजेपी में शामिल हो गए है। कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं…अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र से लड़ने में बिता रही है। ऐसे में दिल्ली की वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। इसलिए उनके पास आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और वह आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

संजय सिंह ने दी थी प्रतिक्रिया
कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद आप नेता संजय सिंह का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि कैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी और सीबीआईका छापा डलवाकर दबाव बनाया गया है और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की ओर से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वॉशिग मशीन एक्टिव हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल किए जाएंगे।

About The Author