Raipur News : रायपुर कचना रेलवे समपार फाटक 4 दिन बंद रहेगा
Raipur News :
Raipur News : मरम्मत कार्य के चलते कचना रेलवे फाटक Raipur News आज 20 दिसंबर की सुबह से 4 दिनो तक बंद रहेगा।
रेल मंडल प्रशासन ने बताया है कि आरवीएच से मंदिर हसौद के मध्य मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसके चलते कचना रेलवे समपार फाटक 21 से 24 दिसंबर दोपहर तक बंद रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा के मददेनजर फाटक बंद रखा जा रहा हैं।

