Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए चलेगी काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने काचीगुडा-दरभंगा के बीच विशेष ट्रेन की सुविधा शुरू की है। ट्रेन नंबर 07691 काचीगुडा से 3 और 10 नवंबर को सुबह 10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन विभिन्न स्टेश

Chhath Puja Special Train: रायपुर। छठ पूजा के त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुडा के मध्य छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है। इस विशेष ट्रेन का संचालन यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

काचीगुडा से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 07691 के तहत काचीगुडा से दरभंगा के लिए यह स्पेशल ट्रेन 3 और 10 नवंबर को सुबह 10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन पर 9:10 बजे, दुर्ग पर 11:55 बजे, बिलासपुर पर 2:30 बजे, रायगढ़ पर 4:25 बजे, और तीसरे दिन 1:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

दरभंगा से काचीगुडा की वापसी ट्रेन
इसी प्रकार, दरभंगा से काचीगुडा के लिए ट्रेन नंबर 07692 के साथ यह ट्रेन 5 और 12 नवंबर को 3:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पर 3:08 बजे, बिलासपुर पर 5:00 बजे, दुर्ग पर 7:48 बजे, गोंदिया पर 10:20 बजे होते हुए तीसरे दिन 11:45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच
इन विशेष ट्रेनों में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एक जनरेटर कार, एक एसएलआरडी, चार सामान्य, आठ शयनयान, पांच एसी थ्री, दो एसी टू और एक एसी फर्स्ट शामिल हैं।

पुणे-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन
छठ पूजा के अवसर पर पुणे-सांतरागाछी-पुणे के मध्य भी एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गई है। ट्रेन नंबर 01427 के साथ पुणे से सांतरागाछी के लिए यह ट्रेन 30 अक्टूबर की रात 8:50 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन गुरुवार को गोंदिया स्टेशन पर 2:05 बजे, दुर्ग स्टेशन पर 4:10 बजे, रायपुर स्टेशन पर 4:50 बजे, बिलासपुर स्टेशन पर शाम 6:55 बजे, रायगढ़ स्टेशन पर रात 9:05 बजे और तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे सांतरागाछी पहुंची।

सांतरागाछी से पुणे की वापसी यात्रा
सांतरागाछी से पुणे के लिए ट्रेन नंबर 01428 के साथ यह ट्रेन 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पर 2:50 बजे, बिलासपुर पर 4:45 बजे, रायपुर पर 6:25 बजे, दुर्ग पर 7:20 बजे, गोंदिया पर 9:05 बजे होते हुए तीसरे दिन 3:20 बजे पुणे पहुंचेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami