K Kavitha Arrested : के. कविता की बढ़ी मुश्किलें, शराब नीति मामले में CBI ने किया गिरफ्तार
![K Kavitha Arrested :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/c06655a4-808c-484a-abb2-edae5f6e4d5a-1024x576.jpg)
K Kavitha Arrested : BRS नेता के कविता की मुश्किलें अब और बढ़ गई है। शराब नीति मामले में CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
K Kavitha Arrested : नई दिल्ली : ED के बाद आबकारी नीति घोटाला मामले में के. कविता के खिलाफ अब CBI ने भी एक्शन लिया है। इस मामले में BRS नेता के कविता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। CBI ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। कविता इस मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक, आज के कविता तिहाड़ जेल में ही रहेगी। कल सुबह प्रोडक्शन वारंट लेकर CBI कोर्ट से रिमांड मांगेगी। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने शनिवार को 6 घंटे तक पूछताछ की थी। उसके बाद आज यानी गुरुवार को तिहाड़ जेल से के. कविता को गिरफ्तार किया।
ED ने किया ये दावा
ED ने कहा है कि के कविता उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य हैं जिन पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया है कि शराब नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार हुआ है। ईडी ने मामले में AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता करार देते हुए कहा कि इसमें पार्टी के कई नेता और मंत्री भी शामिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए के कविता और AAP ने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत ये सब किया जा रहा है।
23 अप्रैल तक बढ़ी थी न्यायिक हिरासत
इससे पहले मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। के कविता ने कहा कि यह केस केवल बयानों पर आधारित है। मामला पूरी तरह बेतुका और राजनीति से प्रेरित है। विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए है। मामले में CBI मेरा बयान दर्ज कर चुकी है. जेल में CBI ने मेरे बयान लिए हैं। के कविता पर साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में शराब लाइसेंसों के बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।