Ranji Trophy2024: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जूनियर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Ranji Trophy 2024:

Ranji Trophy 2024:

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने के लिए सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे।

Ranji Trophy 2024: मुंबई में विदर्भ और मुंबई के मध्य खेला जा रहा है, रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर एवं वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे। इसे जूनियर खिलाड़ियों की उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे।

जूनियर खिलाड़ियों का खेल देखने स्टेडियम पहुंचे

दरअसल फाइनल मुकाबला मुंबई में हो रहा है,तेंदुलकर मुंबई में रहते हैं। तो वही रोहित शर्मा मैच देखने दिल्ली से पहुंचे थे। दोनों खिलाड़ियों को इस मैच के नतीजे से कोई लेना -देना नही। पर वे जूनियर खिलाडियों का प्रदर्शन देखने स्टेडियम पहुंचे थे। दोनों के आने की खबर मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को नहीं थी। उन्हें बड़ी स्क्रीन पर पूर्व कप्तान एवं वर्तमान कप्तान जब दर्शकों के मध्य नजर आए तो उनका उत्साह दुगुना हो गया। स्वाभाविक तौर पर मैच के तीसरे दिन थकान होने लगती है पर वह भी जाती रही दरअसल जब कोई नया खिलाड़ी या जूनियर खिलाड़ी खेलता है, तो वह चाहता है कि बड़ा खिलाड़ी उनके खेल को परखे। फुटवर्क को देखें, कहां चूक रहें हैं कहां और अच्छा कर सकते है बताए।

जूनियर खिलाड़ी सचिन को अपने बीच पाकर खुश थे

जब नए खिलाड़ी विशेषज्ञ एवं रिकॉर्डधारी खिलाड़ियों को अपने बीच पाता है, तो हर्ष महसूस करने के साथ उसका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। जिम्मेदारी में गंभीरता आती है। बहरहाल, सचिन, रोहित बधाई के पात्र है, जो बीजी होने के बाद भी कुछ घंटे के लिए मैच देखने पहुंचे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को चाहिए कि घरेलू क्रिकेट स्पर्धा के दौरान क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबला देखने सीनियर प्लेयर्स को आमंत्रित करें। इससे जूनियर खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने सलाह, टीप मिलेगी। जो भविष्य के लिए उपयोगी रहेगी।

क्रिकेट ही क्यों, अन्य खेल संघों को भी अपने खेल आयोजनों में सीनियर पूर्व खिलाड़ियों को आमंत्रित करना चाहिए। सीनियर और पूर्व खिलाड़ियों को भी यह पसंद है और वे खुलकर उचित सलाह देते हैं। खेल से एकरसता भी दूर होती है। जो उनके सहित संबंधित टीम, क्षेत्र और देश के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews