CG Election 2023 : जे पी नड्डा छत्तीसगढ़ में.. आज दो चुनावी रैलियों और तीन रोड शो में होंगे शामिल

CG Election 2023 : नड्डा आज प्रदेश में दो चुनावी रैलियों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और तीन रोड शो करेंगे।
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब 8 दिन ही बाकी है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रदेश में अपनी सत्ता बनाने जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे है। छत्तीसगढ़ में भाजपा का माहौल बनाने लगातार केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता दौरे पर है। इसी बीच कल यानी शनिवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंचे है।
जे.पी नड्डा ने शनिवार शाम रायपुर आते ही भाजपा कार्यालय में रायपुर ग्रामीण जिला के विधानसभा समन्वय समिति, संचालन समिति और प्रवासी प्रभारियों की बैठक ली है। नड्डा आज प्रदेश में दो चुनावी रैलियों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और तीन रोड शो करेंगे। आज सुबह 11 बजे अमलीडीह इलाके में नड्डा ‘मन की बात’ रेडियो का कार्यक्रम सुनेंगे। जिसके बाद राजनांदगाव के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित कर प्रदेश में भाजपा का माहौल बनाएंगे। राजनांदगाव से रवाना होने के बाद नड्डा तीन रोड शो का कार्यक्रम भी करेंगे।