घर में आधी रात 4 अपराधी घुसे, जगाकर मार दी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर सुबह चार अपराधी घुसे थे। बदमशों ने विमल को जगाकर और फिर उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसा कर दी। इस घटना में पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया।
भाई की भी हत्या का एकमात्र था गवाह
यह भी बताया जा रहा है कि 2019 में विमल कुमार के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। वह इस मामले में एकमात्र गवाह थे। फिलहाल, प्रारंभिक तौर पर इसी एंगल से विमल कुमार की हत्या की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में तेजी से जांच शुरू कर दी है।