Johnny Wactor Death : चोरी करने से टोका तो एक्टर को मारी गोली, 37 वर्षीय जॉनी वेक्टर की हुई मौत

Johnny Wactor Death : मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉनी वेक्टर की मौत हो गई है। बताया जाता है कि उन्होंने जिन लोगों को चोरी करने से टोका उन बदमाशों ने ही उन्हें गोली मार दी।
Johnny Wactor Death : नई दिल्ली : हॉलीवुड से इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि मशहूर अभिनेता जॉनी वेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनको जनरल हॉस्पिटल में ब्रैंडो कॉर्बिन की भूमिका के लिए पहचान मिली थी और पूरी दुनिया में वो काफी पसंद किए गए थे। बता दें कि इस खबर के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं और कहा जा रहा है कि जॉनी अभी अपने करियर के पीक पर थे। रिपोर्ट्स की मानें तो 25 मई को सुबह लॉस एंजिल्स में दुखद गोली उनको गोली मारी गई थी।
चोरी करने के विरोध के दौरान हुआ हादसा
अभिनेता के एक दोस्त ने बताया कि तीन लोग उनकी कार से चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। जॉनी वेक्टर की मां स्कारलेट वेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी करने के विरोध के दौरान एक्टर के साथ ये हादसा हुआ है। उनका कहना था कि अभिनेता ने संदिग्धों का सामना किया तो उन्होंने कोई लड़ाई नहीं की, लेकिन फिर भी उन्हें गोली मार दी गई। इस बीच तीनों घटनास्थल से भाग गए। इन संदिग्धों को लेकर कोई जानकारी पुलिस ने नहीं दी है और इसको पूरी तरह से गुप्त रखा गया है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे श्रद्धांजलि
ना सिर्फ जॉनी की फैमिली बल्कि इंडस्ट्री को भी उनके जाने से बड़ा नुकसान हुआ है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और सोशल मीडिया पर जॉनी की ही चर्चा हो रही है। बता दें कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को भी अरेस्ट नहीं किया है। जॉनी की उम्र अभी 37 साल ही थी और उनके अलावा उनके दो छोटे भाई-बहन और हैं।