Thu. Jul 3rd, 2025

Jharkhand New CM: झारखंड टाइगर चंपई सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में चुने गए

Jharkhand New CM: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन नेता चुने गए हैं।

Jharkhand New CM: बिहार के बाद झारखंड में सियासी हलचल जारी है। ईडी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और उन्होंने गवर्नर को इस्तीफा सौंपा। गवर्नर ने इनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को नेता चुन लिया गया है। चंपई झारखंड में टाइगर के नाम से लोकप्रिय हैं।

सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के संकेत शाम करीब पांच बजे ही मिल गए थे। बताया जा रहा है कि सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया। इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए नेता की अगुवाई में सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी थी। गठबंधन के तमाम विधायक बुधवार सुबह से सीएम हाउस में जमा थे। मंगलवार को सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय कर लिया गया था कि उनकी गिरफ्तारी की नौबत आने पर नए नेता की अगुवाई में सरकार के लिए दावा पेश किया जाएगा।

दिल्ली में मिली थी बेनामी कार और 36 लाख रुपए
ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए।

About The Author