Jharkhand News: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, लोगों ने मचाया बवाल

झारखंड: हजारीबाग में पुलिस कस्टडी में युवक की कथित मौत के बाद भारी बवाल हुआ है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हजारीबाग- धनबाद रोड को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की हालांकि गुस्साए परिजन मानने को तैयार नहीं थे।

लोगों का आरोप है कि उसकी मौत थाने में ही हो गई थी। पुलिस बाद में उसकी डेड बॉडी छोड़कर चली गई। थाने में उसे बेरहमी से पीटा गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर युवक ने वाकई कोई अपराध किया था, तो उसे जेल भेजा जाना चाहिए था। इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।

स्थानीय लोगों ने शव को उठाकर जीटी रोड पर रख दिया और युवक की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लगभग एक घंटे तक जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से जाम खत्म कराया जा सका।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews