Jharkhand News: CCTV पर कलर स्प्रे छिड़ककर ATM उखाड़ ले गए चोर
झारखंड: हजारीबाग के बरही में बुधवार रात को चोरों ने एक हैरतंगेज कारनामे को अंजाम दिया। शहर में बरसोत चौक के पास जीटी रोड़ किनारे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM को चोर उखाड़ कर ले गए। साथ ही साथ एटीएम के पास खड़ी एक पिकअप सवारी गाड़ी भी ले गए। यह एटीएम मनोज कुमार उर्फ मणिलाल नामक एक स्थानीय निवासी के घर में लगा था।
पुलिस प्रशासन के अफसर को इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। हालांकि उस वक्त एटीएम में कितना कैश था, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम जीटी के रोड किनारे बरसोत चौक के पास स्थित था। जानकारी के अनुसार, इस एटीएम को मनोज कुमार उर्फ मणिलाल के मकान में लगाया गया था। चोरी की गई गाड़ी भी उन्हीं की है।
सुबह टूटा मिला एटीम का शटर
जब वह गुरुवार की सुबह सोकर उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी नहीं है और एटीम का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी और बरही थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
कलर स्प्रे मारकर कैमरों को किया खराब
फिलहाल, मामले की गहन छानबीन जारी है। मकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि एटीएम कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को केमिकल कलर स्प्रे मार कर बंद कर दिया था। हालांकि, एक कैमरे पर चोरों की नजर शायद नहीं गई होगी उस पर केमिकल का स्प्रे नहीं हो पाया है।