Jharkhand News: बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की गोलीबारी, कांस्टेबल समेत दो की मौत

Jharkhand News: अपराधियों ने सबसे पहले बीच सड़क सज्जाद नामक व्यक्ति पर गोली चलाई। एक मोबाइल पुलिस गश्ती दल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी गोलियां चला दी, जिसमें पुलिसकर्मी रामदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jharkhand News: जमशेदपुर में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों ने सबसे पहले बीच सड़क सज्जाद नामक व्यक्ति पर गोली चलाई। एक मोबाइल पुलिस गश्ती दल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी गोलियां चला दी, जिसमें पुलिसकर्मी रामदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य पुलिसकर्मी ने अपराधियों का पीछा किया और एक हमलावर को पकड़ लिया। उसके कब्जे से हथियार बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि घायल सज्जाद और महतो को तत्काल टाटा मेन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सज्जाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि महतो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फायरिंग में मारा गया सज्जाद भी अपराध की दुनिया से जुड़ा था और वह पहले भी जेल जा चुका है।