Wed. Oct 15th, 2025

JF-17 इंजन विवाद: रूस-पाकिस्तान डील के दावों पर भारत में सियासी भूचाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

रूस से पाकिस्तान को इंजन सप्लाई को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार शुरू हो गया है। इसे लेकर अमित मालवीय ने जयराम रमेश पर अप्रसिद्ध वेबसाइट की खबर का सहारा लेने का आरोप लगाया।

 

रूस की ओर से पाकिस्तान को JF-17 थंडर ब्लॉक III फाइटर जेट के लिए उन्नत RD-93MA इंजन की सप्लाई करने के दावों ने भारत की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस मुद्दे पर देश की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता जयराम रमेश ने इन दावों को लेकर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर भारत का “सबसे भरोसेमंद रणनीतिक सहयोगी” रहा रूस अब पाकिस्तान को उन्नत इंजन सप्लाई कर रहा है, तो यह स्पष्ट रूप से मोदी सरकार की कूटनीतिक असफलता है।

जयराम रमेश ने अपने बयान में मौजूदा सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार को बताना चाहिए कि क्यों रूस, जो कभी हमारा सबसे विश्वसनीय साझेदार था, अब पाकिस्तान की मदद कर रहा है। यह वही इंजन है जो JF-17 ब्लॉक III में लगाया जाएगा, उसी विमान का उन्नत संस्करण जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ PL-15 मिसाइलों का इस्तेमाल किया था।”

S-400 और Su-57 पर उठाए सवाल

जयराम रमेश ने इस डील के बावजूद भारत के रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम और Su-57 स्टेल्थ फाइटर की बातचीत जारी रखने पर भी सवाल उठाए। उनके अनुसार, यह स्थिति सरकार की छवि-प्रधान कूटनीति की नाकामी को दर्शाती है, जहां देश के सुरक्षा हितों को दांव पर लगाया जा रहा है।

बीजेपी का पलटवार- झूठ और प्रो-पाकिस्तान प्रोपेगेंडा

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। मालवीय ने स्पष्ट किया कि रूस ने पाकिस्तान को इंजन सप्लाई के सभी दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। अपने एक्स पोस्ट में अमित मालवीय ने जयराम रमेश पर “झूठ फैलाने” और “अप्रसिद्ध वेबसाइट” की खबर का सहारा लेने का आरोप लगाया। मालवीय ने लिखा, “जयराम रमेश ने एक ऐसी खबर का सहारा लिया है जो एक अप्रसिद्ध वेबसाइट पर छपी थी, जो प्रो-पाकिस्तान प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए जानी जाती है। कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं, कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं, बस एक और झूठी सूचना।”

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा को लेकर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार ऐसी अफवाहें फैलाकर राष्ट्रहित के बजाय दुश्मन के साथ खड़ी हो रही है, और इस तरह की हरकतों को “सूचना युद्ध का हिस्सा” बताया।

कैसे शुरू हुआ यह विवाद?

यह पूरा विवाद एक ऐसी खबर से शुरू हुआ जिसमें रूस के रोसोबोरोनएक्सपोर्ट द्वारा पाकिस्तान को RD-93MA इंजन सप्लाई करने का दावा किया गया था। यह इंजन JF-17 थंडर फाइटर जेट के नवीनतम और उन्नत ब्लॉक III संस्करण की रीढ़ माना जाता है। वहीं, रूस की ओर से अब तक किसी भी आधिकारिक चैनल ने पाकिस्तान को इंजन सप्लाई की पुष्टि नहीं की है।

About The Author