Tue. Sep 16th, 2025

विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’ के लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन

नयी दिल्ली। अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है।

सूत्रों के मुताबिक इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द भी शामिल होना चाहिए। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया।’’ कई नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कई नेताओं के संयुक्त प्रयासों से यह टैगलाइन चुनी गई।

About The Author