Wed. Jul 2nd, 2025

Jawan एक्टर की ऐसी हुई हालत, फिल्म रिलीज से पहले करने लगा धोबी का काम

कॉमेडियन से अभिनेता बने सुनील ग्रोवर इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सेलेब्स में से एक हैं। वह लगातार अपने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं। कभी ठेले पर भुट्‌टा बेचते हैं तो कभी लहसुन। अब एक बार फिर सुनील ने ऐसा काम किया जिसे देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है।

अपना पसंदीदा काम कर रहे सुनील
हाल ही में उन्होंने एक और मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह सड़क के किनारे बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपना पसंदीदा काम कर रहा हूं।’ सुनील ने वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का ट्रेंडिंग गाना “विद यू” लगाया है ।

फैंस हुए खुश
सुनील के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- ‘इसलिए कहता हूं की शादी कर लो’। दूसरे ने लिखा- ‘मेरे भी कपड़े गंदे है…ले जा भाई’। तीसरे ने लिखा- ‘अच्छे से साफ करिए वरना पगार कट जाएगी’। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ‘आज दुग्गल साब धोबी बने हैं’।

सब्जी मंडी में बेची लहसुन
सुनील ने कुछ दिन पहले एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह सब्जी मंडी में लहसुन बेचते हुए नजर आए थे। इसके अलावा कॉमेडियन ने एक और वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कुंए को बाल्टी से भरते तो कभी कुंए से पानी निकालते दिखाई दिए थे।

About The Author