Sat. Oct 18th, 2025

Jashpur News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, कलेक्टर ने 6 अधिकारी को किया निलंबित

Jashpur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान लापरवाही पाई गई थी। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। सहायक ग्रेड-3 रामचरण लकड़ा और शंकर राम चौहान को निलंबित किया गया है।

Jashpur News: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने चुनाव काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को निलंबित किया है। जिसमे दो सहायक ग्रेड-3, दो हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान लापरवाही पाई गई थी। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। सहायक ग्रेड-3 रामचरण लकड़ा और शंकर राम चौहान को निलंबित किया गया है। वहीं हेड मास्टरों में सेले खाखा और अमल सिंह को निलंबित किया गया है। इनके अलावा सहायक शिक्षक रामलखन बैगा और बसंत सुरेन को भी निलंबित किया गया है। निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।

About The Author