Wed. Sep 17th, 2025

Janjgir News: दो बाइक सवारों में हुई जबरदस्त टक्कर, एक महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Janjgir News: दो बाइक सवारों में हुई जबरदस्त टक्कर,

Janjgir News:जांजगीर में दो बाइकों में जोरदार टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी वहीं इस घटना से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

Accident NH-49:छत्तीसगढ़। जांजगीर जिले में सड़क दुर्घटनाओं से आये दिन लोगों की जाने जा रही है। आज तिलई गांव में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। AccidentNH-49 हादसे में एक बाइक में सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक चला रहे पति को गम्भीर चोट आई है। दूसरी बाइक में सवार 2 युवकों को भी चोट आई है। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Accident  NH-49: दरअसल, मुड़पार गांव के रामगोपाल पटेल अपनी पत्नी गेंदबाई के साथ बाइक में तिलई गांव के ग्रामीण बैंक जा रहे थे। वे तिलई गांव के मुख्यमार्ग NH-49 पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।दो बाइक में टक्कर से एक बाइक में सवार पत्नी गेंदबाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहे पति को चोट आई है। तो वहीं दूसरी बाइक में सवार 2 युवकों को भी चोट आई है। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

About The Author