Janjgir-Champa: खड़े ट्रेलर से टकराई बस, 15 लोग घायल

Janjgir-Champa: जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से एक बस टकरा गयी जिसमें 15 लोग चोटिल और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बिलासपुर रेफेर किया गया है।
जांजगीर-चाम्पा जिले में सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था जिससे यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित बस टकरा गयी। इस हादसे में 15 लोगो को चोट आई है। जिसमे 13 लोगों की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। वही 2 घायलों का CHC अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना रात्रि करीब 4 बजे की बताया जा रही है।
सन्नी ट्रेवल एजेंसी की बस जिसमे 60 यात्री सवार थे, जशपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ़्तार होने के कारण बस, ट्रेलर को नहीं देख पायी ओर टकरा गयी। जिससे ट्रेलर के पीछे के हिस्से ओर बस के सामने के हिस्से की टक्कर हो गयी। टक्कर की आवाज सुनते ही सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने ये जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर सभी फंसे हुए लोगों को बहार निकलकर उपचार के लिए भेज दिया।