Wed. Jul 2nd, 2025

Janjgir-Champa Accident News : सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

Janjgir-Champa Accident News

Janjgir-Champa Accident News : जांजगीर चांपा में सवारी बस ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मारी। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Janjgir-Champa Accident News : जांजगीर-चांपा : जांजगीर चांपा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां जिले के ग्राम मेहंदी गांव में तेज रफ्तार सवारी बस ने दो बाइक को जोरदार ठोकर मारी है। हादसे में पति पत्नी और एक युवक की मौत हुई है वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक के परिजन मुआवजे कि मांग को लेकर शव को सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया है। जिससे बिलासपुर रायगढ़ मुख्य मार्ग बाधित हुआ है। पुलिस टीम तैनात है तनाव की स्थिति निर्मित है।

परिवार वाले कर रहे मुआवजें की मांग
घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने पर मृत संजय यादव के शव को लेकर सड़क में रखकर परिजन मुआवजे कि मांग करते हुए चक्का जाम किया गया है। बस में तोड़ फोड़ भी की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चक्का जाम की जानकारी होने पर जिला पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। चक्का जाम से बिलासपुर से रायगढ़ जिले को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग बाधित हुआ है। पुलिस अधिकारी लोगो को समझाने में जुटे हुए है। गुस्से में परिजनों ने बस चालक और कर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की जा रही है। फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है।

About The Author