नक्सलियों के जन पितुरी सप्ताह ने रोके ट्रेनों के पहिये, चेक करें कब तक नहीं चलेगी यह यात्री गाड़ियां

RLY TRAIN

बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों द्वारा हर वर्ष 26 जून से 2 जुलाई तक जन पितुरी सप्ताह मनाया जाता है। ऐसे में फिर एक बार दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा इन तारीखों के बीच किरंदुल तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को स्थगित कर दिया गया है। इन दोनों ही ट्रेनों को दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच चलाया जा रहा है।

जन पितुरी सप्ताह के मौके पर माओवादियों द्वारा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इसी मौके पर रेल गाड़ियों को भी नक्सली निशाना बनाते हैं। इस दहशत की वजह से एहतियातन रेलवे यह आदेश जारी करता है।
जिस कारण दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच के यात्रियों को ट्रेन के शुरू होने का हफ्ते भर तक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा माओवादी घटनाएं अक्सर दंतेवाड़ा से किरंदुल स्टेशन के बीच होती हैं। इस वजह से इस जगह पर ट्रेन को स्थगित कर दिया जाता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews