Sat. Jul 5th, 2025

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा टला, बिना ड्राइवर 84 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेन

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रेन बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक पटरियों पर दौड़ती रही। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी 84 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के चलती रही। मालगाड़ी ने पंजाब के मुकेरियां जिले में रुकने से पहले बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर की दूरी तय की। अधिकारियों ने बताया कि यह असामान्य घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है, जब मालगाड़ी कंक्रीट लेकर पठानकोट की ओर ढलान की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान चालक और सह-चालक कठुआ स्टेशन पर चाय पीने के लिए रुके। कथित तौर पर इस दौरान मालगाड़ी का इंजन चालू था।

सूत्रों के मुताबिक, नीचे उतरने से पहले ड्राइवर हैंडब्रेक नहीं खींच पाए थे। इस वजह से मालगाड़ी स्टेशन पर खड़े रहने के बजाए आगे बढ़ती गई। अधिकारियों द्वारा ट्रेन को रोकने के कई प्रयास विफल रहे। लेकिन अंततः वे यात्री ट्रेनों के ड्राइवरों और कर्मचारियों की मदद से इसे दसूहा के पास ऊंची बस्ती क्षेत्र में रोकने में कामयाब हुए। इस दौरान बड़ी अनहोनी हो सकती थी। विशेष रूप से, मालगाड़ी के विपरीत दिशा से कोई अन्य ट्रेन ट्रैक पर नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

About The Author