जम्मू कश्मीर: रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, अरनिया में पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ाया

Jammu and Kashmir

सेना ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। वहीं, सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा गया है, जिसमें 495 ग्राम मादक पदार्थ भी था।

सेना ने जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकाने और ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रियासी में जिस आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है, वहां से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं, सीमा के पास पकड़े गए पाकिस्तानी ड्रोन के साथ लगभग आधा किलो ड्रग्स बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने माहोर के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

एके असॉल्ट राइफल बरामद
अधिकारियों के अनुसार, ठिकाने से बरामद की गई चीजों में एक एके असॉल्ट राइफल, 400 से अधिक राउंड वाली इसकी तीन मैगजीन, दो पिस्तौल, 14 राउंड वाली दो मैगजीन और चार हथगोले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ाया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब आधा किलोग्राम उच्च श्रेणी का मादक पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन सीमा पार से भारत में घुसा था और शनिवार देर रात अरनिया सेक्टर में चिनाज सीमा चौकी क्षेत्र से इसे जब्त किया गया। बरामदगी की पुष्टि करते हुए बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने शनिवार रात आठ बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया।

495 ग्राम मादक पदार्थ जब्त
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से 495 ग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया गया। अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएसएफ जम्मू के जवानों ने एक बार फिर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को पानी फेर दिया जो राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews