Wed. Jul 2nd, 2025

Jammu And Kashmir : भारतीय सुरक्षा बलों ने घाटी में एक और पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

Jammu And Kashmir : भारतीय सुरक्षा बलों ने घाटी में एक और पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। Jammu And Kashmir  के आर एस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाबलों ने देर रात तकरीबन 1 बजकर 50 मिनट पर बॉर्डर क्रास करते वक्त उसे ढेर किया। अरनिया सेक्टर में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

तस्करों और घुसपैठियों के खिलाफ सफाई अभियान जारी
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान रोज किसी न किसी तरह से भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है। सीमावर्ती इलाकों से नापाक पाकिस्तान अपने बंदों को भारत में दाखिल कराने के लिए रोज कोई न कोई हथकंडे अपनाता रहता है। लेकिन भारतीय सीमा पर डटे सुरक्षा बल उसके सारे मंसूबों पर पानी फेर देते हैं और सीमा पर ही उनकी नापाक साजिश को कुचल देते है। ऐसे में बीती रात एक बार फिर सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के घुसपैठिए को मार गिराया है। इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

इससे पहले BSF ने एक तस्कर को किया था ढेर
चार दिन पहले जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ के सांबा में नशीले पदार्थों के साथ एक पाकिस्तानी तस्कर को BSF के जवानों ने मार गिराया था। BSF के DIG विजय थपलियाल ने बताया था, ‘BSF के जवानों ने पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे एक तस्कर को धराशायी किया। तस्कर के पास से 4 किलो 430 ग्राम नशीले पदार्थ की रिकवरी हुई थी। साथ ही साथ 330 रुपए पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद की गई थी।’

About The Author